भारत का इंग्लैंड दौरा कोरोनावायरस के कारण बीच में ही खत्म हो गया। एक टेस्ट बाकी रह गया और चार टेस्ट की समाप्ति पर भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी थी। विराट कोहली बल्लेबाजी में भले ही कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन दो टेस्ट में जीत का श्रेय उनकी कप्तानी को दिया जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद कोहली कई आलोचकों के निशाने पर हैं। कहा जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दी जा सकती है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कोहली का समर्थन किया है।
बट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ‘डर्टी गेम’ का शिकार हो रहे हैं। एक सफल टेस्ट सीरीज के बाद अब जब सिर पर विश्व कप है, तो यह कप्तानी के डिबेट के लिए बिल्कुल भी सही समय नहीं है। क्या आप इस खबर की टाइमिंग देख रहे हैं? हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में सीरीज खेली है और टीम का शानदार अंदाज में नेतृत्व किया है। टीम हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है और विश्व कप सामने है। देखिए कोहली की जीतों का दुनिया में क्या प्रतिशत रहा है। यह रिकॉर्ड बहुत ही उम्दा है।
अख्तर ने अनुभवी खिलाड़ियों की वकालत की
पूर्व तेज गेंदबाज
शोएब अख्तर टी20 विश्व कप में भेजी जाने वाली पाकिस्तानी टीम से खुश नहीं
हैं। सभी टीमों को 10 अक्टूबर तक टीमों में बदलाव करने की अनुमति है एक
कारण देकर। अख्तर ने कुछ खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो टीम में फिट हो
सकते हैं। अख्तर के हिसाब से टीम में बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद
रिजवान, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली,
शाहनवाज दहानी, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, फखर जमां और हुसैन तलत होने
चाहिए। असल में हफीज, मलिक व फखर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली
है, जबकि अख्तर ने इन पर भरोसा जताया है। अख्तर ने मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद
वसीम को कठपुतली बताया।
टी20 विश्व कप : शाकिब अल हसन ने दी टॉप टीमों को चेतावनी
बांग्लादेश
के बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने विश्व कप से पहले टॉप
टीमों को कड़ी चेतावनी दी है। शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश की टीम अब बदल गई
हैं। अब टीम में जीत की मानसिकता आ गई है और इसी वजह से बांग्लादेश सभी
टीमों को कड़ी टक्कर देगा। आईपीएल के दूसरे चरण से बांग्लादेश के खिलाड़ियों
को काफी फायदा मिलेगा और वो अपना अनुभव टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ
शेयर कर सकते हैं। बांग्लादेशी टीम विश्व कप से पहले कम से कम 15-16 दिनों
के लिए ओमान में रहेगी। इससे हमें वहां की कंडीशंस के हिसाब से खुद को
ढालने का अच्छा मौका मिलेगा। बांग्लादेश ने हाल ही अपने देश में
ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 और न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था।