साउथम्पटन। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनिशप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें अभी समय बाकी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास माइंड फ्रेश करने का समय भी है। वे निराशा दूर कर खुद को नई चुनौती के लिए तैयार करना चाहते हैं। इसी कड़ी में विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने खुश रहने का तरीका बताया है।
उन्होंने बेटी के साथ मस्ती करते हुए एक फोटो इंस्टाेग्राम पर शेयर की और कहा कि यदि आप खुश रहना सीखना चाहते हैं तो एक बच्चे को याद दिलाने दें कैसे। इन क्यूटीज के साथ खुशी। भारतीय खिलाड़ियों को साउथम्पटन से लंदन पहुंचने के बाद 20 दिन का ब्रेक दिया गया है। खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में ही वापस से इकट्ठा होंगे और उसके बाद नॉटिंघम के लिए रवाना होंगे, जहां पहला टेस्ट होना है। महिला टीम ने टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद लिया घूमने का मजा
इंग्लैंड
के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों
ने एक सप्ताह आराम किया। इस दौरान स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, प्रिया
पूनिया, हरलीन देओल मस्ती करती दिखीं। भारत ने टेस्ट में जबरदस्त संघर्ष
क्षमता दिखाई थी। एक बार तो लग रहा था कि उसे हार का सामना करना पड़ेगा,
लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के हौसले ने मेजबान टीम को जीत से दूर कर दिया।
भारत को आज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे खेलना है।