सैम करन T20 विश्व कप और IPL-14 से बाहर, उमर अकमल अब इस देश में खेलेंगे, रज्जाक के बेतुके बोल!

इंग्लैंड को अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले करारा झटका लगा। बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर सैम करन चोट के चलते विश्व कप और आईपीएल-14 से बाहर हो गए हैं। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे। 23 साल के सैम के पास 24 टेस्ट, 11 वनडे और 16 टी20 मैच का अनुभव है। सैम की जगह विश्व कप के लिए उनके भाई टॉम करन को शामिल किया गया है। टॉम पहले स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे।

अब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को टीम से जोड़ा गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सैम को आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलते हुए पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। बाद में स्कैन के नतीजों से उनकी चोट का पता चला। अब वे अगले 1-2 दिन में वापस इंग्लैंड लौटेंगे और दोबारा स्कैन कराएंगे। साथ ही ईसीबी की मेडिकल टीम भी इस सप्ताह उनकी स्थिति की समीक्षा करेगी।


अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलने के लिए उमर ने छोड़ा पाकिस्तान

पाकिस्तान के विवादास्पद क्रिकेटर उमर अकमल ने अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलने के लिए देश छोड़ दिया है। उमर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत बैन लगा था जो हाल में खत्म हुआ। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने नार्दर्न क्रिकेट कैलिफोर्निया एसोसिएशन के साथ अल्पकालिक अनुबंध किया है लेकिन उन्होंने इसे भविष्य में आगे बढ़ाने का विकल्प खुला रखा जिससे उनके पाकिस्तान क्रिकेट के साथ रिश्ते समाप्त हो जाएंगे। उमर ने इस सत्र में पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने सेंट्रल पंजाब सैकंड इलेवन की तरफ से 0, 14, 7, 16 और 29 रन की पारियां खेली थी।

कायदे आजम ट्रॉफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और यह साफ नहीं है कि उमर इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए वापसी करेंगे या नहीं। 31 वर्षीय पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेल चुके हैं। अत्यंत प्रतिभाशाली होने के बावजूद उमर टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वे खेल से ज्यादा किसी न किसी विवाद के कारण चर्चाओं में रहे हैं। एक समय उनकी तुलना आज दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली से भी की गई थी। उमर के बड़े भाई विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी पाकिस्तान का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया है।


रज्जाक ने खोया मानसिक संतुलन, कहा-पाकिस्तान को नहीं हरा सकती भारतीय टीम

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा ही नहीं सकती है और इसी डर से वह उसके खिलाफ खेलने से कतराती है। रज्जाक के इस बेतुके बयान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है। रज्जाक ने यह बात तब कही, जब वे एआरवाई न्यूज चैनल से क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे। शो के एंकर ने पूछा कि क्या भारत के पास पाकिस्तान जैसे तेज गेंदबाज या ऑलराउंडर्स हैं, या फिर आपको लगता है कि दोनों का कोई मुकाबला ही नहीं है?

इस पर रज्जाक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत, पाकिस्तान का मुकाबला कर सकता है। पाकिस्तान के पास जैसा टैलेंट है वह बिल्कुल ही अलग है और मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट के लिए यह कोई अच्छी चीज है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। पहले जब दोनों भिड़ते थे तो हालात रोमांचक होते थे। खिलाड़ी यह दर्शाते थे कि वे किस हद तक दबाव झेल सकते हैं। अब इस चीज को मिस किया जा रहा है। दोनों को खेलना चाहिए जिससे दुनिया यह देख सके कि जो प्रतिभा पाकिस्तान के पास है वह भारत के पास नहीं है।