अफगानिस्तान में हालात बदतर होते जा रहे हैं। नागरिकों के खिलाफ हमलों में हेलमंड, कंधार और हेरात प्रांत में एक माह में हजार से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है या वे घायल हो चुके हैं। अमेरिका ने एक मई को अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से वहां आतंकी हमले तेज हुए हैं। तालिबान अब तक अफगानिस्तान के लगभग 400 जिलों में से आधे से ज्यादा पर कब्जा कर चुका है। अमेरिका पहले ही अधिकांश सैनिकों को हटा चुका है और 31 अगस्त तक सभी सैनिकों को हटाने की योजना बनाई है। अफगानिस्तान की स्थिति देखकर हर कोई चिंतित है। अब स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने भी इस पर चिंता जताई है।
हमें अराजकता में छोड़कर ना जाएं : राशिद
राशिद ने मंगलवार को
अफगानिस्तान में शांति की अपील करते हुए विश्व नेताओं से कहा कि बढ़ती
हिंसा के बीच वे उनके देश को अराजकता के बीच छोड़कर ना जाएं। राशिद ने
ट्वीट किया कि प्रिय विश्व नेताओं! मेरा देश अराजकता का सामना कर रहा है,
हजारों निर्दोष लोग जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, प्रत्येक दिन
शहीद हो रहे हैं। घरों और संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है। हजारों परिवार
विस्थापित हो गए हैं… हमें अराजकता में छोड़कर ना जाएं। अफगानियों की हत्या
और अफगानिस्तान को नष्ट करना बंद हो। हम शांति चाहते हैं।
अफगानिस्तान इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेगा
राशिद
ने ट्वीट में अफगानिस्तान का झंडा इस्तेमाल किया है। साथ ही हाथ जोड़ने का
भी सिंबल बनाया है। राशिद की भारत समेत दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग
है। वे भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम
का हिस्सा हैं। टि्वटर पर राशिद को फॉलो करने वालों में पाकिस्तान के
दिग्गज क्रिकेटर रहे वसीम अकरम भी शामिल हैं।
राशिद लीग क्रिकेट
में दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांस चुके हैं। राशिद
के साथ मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में खूब प्रभावित किया
है। आपको बता दें कि देश में चल रही अस्थिरता के बीच अफगानिस्तान इस साल
यूएई-ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है।