तेवतिया की शादी में पहुंचे स्टार क्रिकेटर, शार्दुल ने की सगाई, सानिया ने पाकिस्तान में लॉन्च किए परफ्यूम

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। तेवतिया ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। तेवतिया और रिद्धि पन्नू ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी। शादी में कई क्रिकेटर शामिल हुए। विकेटकीपर ऋषभ पंत, नितीश राणा और युजवेंद्र चहल जैसे कई स्टार इस जोड़ी को बधाई देने पहुंचे। 28 वर्षीय तेवतिया आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे आईपीएल-13 में पंजाब किंग्स के कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर लाइमलाइट में आए थे।

तेवतिया इस साल के शुरू में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। हरियाणा के तेवतिया दाएं हाथ के स्पिनर और बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं। तेवतिया ने वर्ष 2013-14 की रणजी ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 25 गेंद में 46 रनों की पारी खेल हरियाणा को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।


ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद शादी करेंगे शार्दुल

दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। सगाई की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हुआ और कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। शार्दुल अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद शादी करेंगे। सगाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें टी20 कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल को गले लगाकर बधाई देते दिए। फिलहाल शार्दुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में उन्हें नहीं चुनकर बीसीसीआई ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया है। शार्दुल तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 4 टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 खेले हैं। 30 साल के शार्दुल ने हाल में निचले क्रम में अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है। आईपीएल-14 में वे एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे। इसमें बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया था।


सानिया ने लाहौर और कराची में पति शोएब के साथ किया परफ्यूम का प्रमोशन

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों अपने ससुराल यानी पाकिस्तान की यात्रा पर हैं। सानिया वहां अपने परफ्यूम्स का प्रमोशन भी कर रही हैं। उनके साथ उनके पति और पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक भी हैं। सानिया ने हाल ही में ‘ऑलराउंडर’ और ‘स्मैश’ परफ्यूम लॉन्च किए हैं। सानिया लाहौर और कराची भी गईं और वहां के वीडियो वायरल हो रहे हैं। सानिया ने लाहौर पहुंचने पर पंजाबी में नारा लगाया। इसी तरह कराची पहुंचने पर वहां की बिरयानी को लेकर बात की।

सानिया हैदराबाद से हैं और वहां की बिरयानी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। सानिया ने लाहौर में एक स्थानीय मॉल में फैंस से बातचीत की। सानिया ने पंजाबी में कहा, ‘जिन्ने लाहौर नहीं वेखिया (जिन्होंने लाहौर नहीं देखा है)।’ जवाब में फैंस बोले, ‘वो जामिया ही नहीं (उसका वजूद ही नहीं)।’ सानिया ने रविवार को परफ्यूम्स की लॉन्चिंग को लेकर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें सानिया और शोएब थे।