IPL संन्यास के बाद आर. अश्विन की BBL में एंट्री की तैयारी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत जारी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में खेल सकते हैं। अगर यह सौदा तय हो जाता है तो अश्विन बीबीएल में खेलने वाले पहले हाई-प्रोफाइल भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने अश्विन से संपर्क किया है। यह पहल ठीक उसी वक्त हुई जब अश्विन ने आईपीएल से अपने 16 साल लंबे सफर को अलविदा कहा। ग्रीनबर्ग ने कहा कि अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बीबीएल में शामिल होना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए कई स्तरों पर शानदार साबित होगा। उन्होंने कहा, “अश्विन एक चैम्पियन क्रिकेटर हैं और उनकी मौजूदगी बिग बैश और हमारे क्रिकेट समर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”

हालांकि, अभी तक फाइनल डील तय नहीं हुई है। अधिकतर क्लब अपने सैलरी कैप का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अश्विन के लिए एक विशेष व्यवस्था तलाश रहा है। माना जा रहा है कि यह व्यवस्था कुछ वैसी ही हो सकती है जैसी अतीत में डेविड वॉर्नर के लिए की गई थी, जहां प्रति मैच अनुबंध पर खेला गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन मेलबर्न की किसी टीम से जुड़ सकते हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अश्विन के शामिल होने से बीबीएल को बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि यह टूर्नामेंट लंबे समय से बड़े विदेशी सितारों को आकर्षित करने में संघर्ष कर रहा है। अश्विन जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी न केवल टूर्नामेंट की चमक बढ़ाएगी बल्कि दक्षिण एशियाई दर्शकों को भी बीबीएल से जोड़ देगी।

अश्विन ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, “हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। आईपीएल से मेरा सफर आज खत्म होता है लेकिन अब मेरा समय दुनिया की अन्य लीग्स में नए अनुभवों के साथ शुरू होगा।”

38 वर्षीय अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली थी। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 537 विकेट हासिल किए, जबकि उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (619 विकेट) हैं।

आईपीएल करियर की बात करें तो अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स से डेब्यू किया था। आईपीएल 2025 में उन्होंने एक बार फिर पीली जर्सी पहनकर आखिरी मैच खेला। 221 मैचों में उन्होंने 187 विकेट चटकाए और 833 रन भी बनाए। अश्विन चेन्नई की 2010 और 2011 की खिताबी जीत में अहम कड़ी रहे। इसके अलावा वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अश्विन वाकई बीबीएल में उतरते हैं और भारतीय क्रिकेटरों के लिए नई राह खोलते हैं।