पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से करेगी। यह सीरीज़ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चार साल बाद होगी, जब 2021 में पाकिस्तान ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम को 2-0 से हराया था।
टेस्ट सीरीज़ से होगी शुरुआत
यह मुकाबले 12 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर में जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा, “हम साउथ अफ्रीका का स्वागत करने को उत्सुक हैं। यह हमारे लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शानदार शुरुआत होगी।”
टी20 और वनडे सीरीज़ भीटेस्ट मुकाबलों के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 28 अक्टूबर को रावलपिंडी में होगा, जबकि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को लाहौर में बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज़ की मेज़बानी फैसलाबाद करेगा, जहां 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट लौटेगा। आखिरी बार यहां अप्रैल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला गया था। तीनों वनडे 4, 6 और 8 नवंबर को इक़बाल स्टेडियम में होंगे।
पाकिस्तान का घरेलू सीजनPCB के मुताबिक, इस चक्र में पाकिस्तान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की भी मेज़बानी करेगा। वहीं विदेश में टीम बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उतरेगी। पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह इस बार अभियान की दमदार शुरुआत करेगा। टीम ने पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर घरेलू मैदान पर 11 मैचों की हार-रहित स्ट्रीक को तोड़ा था। इस साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर रही थी।
पूरा शेड्यूलपहला टेस्ट – 12 से 16 अक्टूबर, लाहौर
दूसरा टेस्ट – 20 से 24 अक्टूबर, रावलपिंडी
पहला टी20 – 28 अक्टूबर, रावलपिंडी
दूसरा टी20 – 31 अक्टूबर, लाहौर
तीसरा टी20 – 1 नवंबर, लाहौर
पहला वनडे – 4 नवंबर, फैसलाबाद
दूसरा वनडे – 6 नवंबर, फैसलाबाद
तीसरा वनडे – 8 नवंबर, फैसलाबाद