पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज से बराबर कराई सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

जमैका। पाकिस्तान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के तगड़े प्रदर्शन के दम पर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 109 रन से हरा दिया। इसके साथ ही दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। इंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम मंगलवार को पांचवें व अंतिम दिन 49/1 रन से आगे खेलते हुए 219 रन पर ही ढेर हो गई। जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 47 रन का योगदान दिया।

ओपनर व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 39 व कायल मायर्स ने 32 रन की पारी खेली। पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले शाहीन ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी 302/9 और दूसरी पारी 176/6 रन पर घोषित की थी, जबकि मेजबान कैरेबियाई टीम पहली पारी में 150 रन पर ही आउट हो गई थी। इंडीज ने पहला टेस्ट एक विकेट से जीता था।


भारतीय टीम में राजेश्वरी गायकवाड़ की वापसी

इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी। एकमात्र डे-नाइट टेस्ट और लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार जगह मिली, जबकि बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की वापसी हुई है।

बाएं हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है। भारतीय टीम 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी और फिर 14 दिन क्वारंटीन में रहेगी। दोनों देशों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 19 सितंबर को वनडे मुकाबले से होगी। इसके बाद टेस्ट और फिर टी20 मैच होंगे।

एकमात्र टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, एकता बिष्ट।

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।


विक्रम राठौड़ हो सकते हैं मुख्य कोच : सलमान बट

यूएई में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के साथ ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। पिछले दिनों जब राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए अस्थायी तौर पर भारतीय कोच नियुक्त किया गया था, तो लगा था कि बोर्ड ने उनके लिए जमीन तैयार कर दी। इस चर्चा पर तब विराम लग गया, जब द्रविड़ ने एक बार फिर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक पद के लिए आवेदन कर दिया।

अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने नए कोच को लेकर अपनी राय दी है। बट ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ मुख्य कोच हो सकते हैं। जब कोई टीम वर्तमान भारत जैसी मजबूत होती है, तो उसे कोच की जरूरत नहीं होती, लेकिन जब कोई शख्स पहले से ही वर्तमान घटनाओं का हिस्सा है, तो ऐसे में राठौड़ इस पैमाने पर बहुत ही अच्छी तरह खरे उतरते हैं। राठौड़ स्टाइलिश बल्लेबाज थे।