T20 विश्व कप की तैयारियों में जुटा पाकिस्तान, इन देशों के साथ खेलेगा 12 मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हुआ। एक दिवसीय विश्व कप प्रतियोगिता के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने वाले बाबर आजम को एक बार फिर से शाहीन अफरीदी के स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। अब बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। एक तरफ जहाँ पाकिस्तान T20 World Cup से पहले तैयारियों में जुट कर विदेशी टीमों के साथ मैच खेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी सिर्फ IPL के भरासे हैं। टीम इंडिया T20 विश्व कप से पहले किसी भी टीम के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड से शुरूआत करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान विश्व कप की तैयारियाँ न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की सीरीज के साथ करेगा। इस सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से हो रहा है। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड के बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन 3 सीरीज के बाद बाबर आजम की टीम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उतरेगी।

भारत और पाकिस्तान 9 जून को होंगे आमने-सामने

वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई सीरीज नहीं खेलेगी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जरूर खेलते नजर आएंगे। बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी। यह भारतीय टीम का टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा।