World Cup 2023: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 271 रन का लक्ष्य, बाबर आजम का अर्द्ध शतक, इस पिच पर आसान नहीं होगा लक्ष्य पाना

चेन्नई। वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुक़ाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आज़म और सऊद शकील के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा है। चेन्नई की इस पिच पर इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं होगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद बाबर आज़म, शादाब खान और सऊद शकील ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी टिक नहीं पाये और एक - एक कर पवेलियन लौट गए। शम्सी ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट झटके।

बाबर आज़म ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा संस्करण में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। बाबर ने 65 गेंद पर 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक सिक्स लगाया। उनके अलावा सऊद शकील ने 52 गेंद पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद नवाज ने 24 गेंद पर 24, इमाम उल हक़ ने 18 गेंद पर 12, मोहम्मद रिजवान ने 37 गेंद पर 31, शादाब खान ने 36 गेंद पर 43, इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद पर 21, शाहीन अफरीदी ने 2 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 7 रन का योगदान दिया। शम्सी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने तीन, गेराल्ड कोएत्जी ने दो विकेट और लुंगी एंगिडी ने एक विकेट लिया।