क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद एमएस धोनी का जलवा कम नहीं हुआ है। मैदान से बाहर भी वो अपने अंदाज़ से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। इस बार धोनी एक विवाह समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने ऐसा मज़ाकिया अंदाज़ दिखाया कि वहां मौजूद हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 'कैप्टन कूल' अपने ही अंदाज़ में दूल्हे को शादीशुदा ज़िंदगी के टिप्स देते नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में धोनी स्टेज पर कपल के साथ खड़े दिखते हैं और दूल्हे उत्कर्ष के साथ मज़ाक करते हुए कहते हैं, कुछ लोगों को आग से खेलना पसंद होता है, और ये उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा, ये मायने नहीं रखता कि आपने वर्ल्ड कप जीता है या नहीं, शादी के बाद सभी पतियों की हालत एक जैसी होती है। धोनी की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी मेहमान हंसने लगे और माहौल हल्का-फुल्का बन गया।
इसके बाद उन्होंने उत्कर्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर तुम्हें कोई गलतफहमी है, तो याद रखो, 'तुम्हारी वाली भी अलग नहीं है।' इसी बात पर उत्कर्ष ने खुद भी मज़ाक में कहा, मेरी वाली अलग नहीं है, और फिर हंसी का फव्वारा फूट पड़ा। इस पूरे मजेदार पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो वायरल हो गया।
एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी की शादी को इस साल 15 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 4 जुलाई 2010 को साक्षी सिंह से विवाह किया था, और दोनों की एक प्यारी बेटी जीवा भी है। हाल ही में इस जोड़ी ने अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई थी। धोनी की बात करें तो उन्हें हाल ही में आईपीएल 2025 के दौरान देखा गया था, जब वह ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आए थे।
भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस के लिए उनका हर एक कदम अब भी सुर्खियों में बना रहता है। इस बार उनका ‘मैरिज काउंसलर’ वाला अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है, और एक बार फिर साबित हो गया कि मैदान के बाहर भी धोनी का ह्यूमर और सहजता उन्हें खास बनाती है।