भारत और श्रीलंका के बीच आज मंगलवार (20 जुलाई) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत ने रविवार को धमाकेदार प्रदर्शन कर 80 गेंदों पहले सात विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि भारतीय टीम के अधिकतर सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं, लेकिन शिखर धवन के नेतृत्व में युवा शक्ति ने दिखा दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। भारत ने खेल के हर विभाग में मेजबान श्रीलंका को पछाड़ दिया।
इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं धवन
बाएं हाथ के सलामी
बल्लेबाज धवन ने कप्तानी पारी खेली और वे अंत तक एक मोर्चा संभाले रखे। धवन
96 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में छह चौके व एक छक्का
शुमार रहा। धवन ने शीट एंकर की भूमिका निभाई और अन्य बल्लेबाज उनके
इर्द-गिर्द खेलते रहे। विकेटकीपर ईशान किशन (59), पृथ्वी शॉ (43),
सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31) और मनीष पांडे (26) ने भी उल्लेखनीय योगदान
दिया।
सीरीज में अभी दो वनडे बाकी हैं और एक मामले में धवन खुद का
रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। धवन श्रीलंकाई धरती पर भारत की ओर से वनडे में
सर्वोच्च स्कोर के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। धवन ने 20 अगस्त 2017 को
दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में नाबाद 132 रन बनाए थे।
उन्होंने 90 गेंदों पर 20 चौके और तीन छक्के जमाए। भारत ने यह मैच 9 विकेट
से जीता था और धवन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ये हैं श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे में भारत के 4 और टॉप स्कोर
1. गौतम गंभीर ने 5 फरवरी 2009 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 150 रन बनाए थे।
2. सचिन तेंदुलकर ने 14 सितंबर 2009 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 138 रन बनाए थे।
3. विराट कोहली ने 20 अगस्त 2017 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 131 रन बनाए थे।
4. विराट कोहली ने 31 जुलाई 2012 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए थे।
नोट : भारत की ओर से श्रीलंका में खेले गए वनडे मुकाबलों में आज तक कुल 28 शतक लगे हैं।