भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (18 जुलाई) को कोलंबो में दोपहर 3 बजे से तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। इसमें भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे। कई युवाओं ने अपने खेल से बड़ों-बड़ों को मुरीद बनाया हुआ है।
दाएं हाथ के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन भी युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर के सकारात्मक रवैये और गेंदबाजी में विविधताओं से प्रभावित हैं। शिवरामकृष्णन ने कहा कि चाहर मुझे बहुत आक्रामक गेंदबाज लगते हैं। उनका शारीरिक हाव-भाव अच्छा है, उनके पास हर तरह का वेरिएशन है। उनके खिलाफ बड़ा शॉट लगने से भी वे विचलित नहीं होते। शिवारामाकृष्णन ने ऐसे की राहुल की तारीफ
शिवारामाकृष्णन ने
कहा कि उनका सकारात्मक रवैया, गेंद की लंबाई, गति में बदलाव करने की क्षमता
और हमेशा बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश उन्हें खास बनाती है। मैच के
दौरान बीच के ओवरों में आपको विकेट लेने होते हैं नहीं तो बल्लेबाज आखिरी
ओवरों में काफी रन बना लेंगे। वे बीच के ओवरों में विकेट चटकाकर आईपीएल में
मुंबई इंडियंस के मैच का रुख बदलते हैं। शिवरामाकृष्णन इस दौरे पर
अंग्रेजी और तमिल में कमेंट्री करेंगे। पृथ्वी शॉ के मुरीद हुए रसेल अर्नोल्ड
घरेलू
क्रिकेट व आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने
वाले ओपनर पृथ्वी शॉ के खेल से बाएं हाथ के पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज रसेल
अर्नोल्ड भी प्रभावित हैं। अर्नोल्ड का मानना है कि पृथ्वी सीरीज में सबको
पीछे छोड़ सकते हैं और मुकाबलों में जीत और हार के बीच अंतर पैदा कर सकते
हैं। अर्नोल्ड ने कहा कि भारत के पास शिखर धवन और हार्दिक पांड्या जैसे
धुआंधार बल्लेबाज हैं, लेकिन दोनों को छोड़कर मैं आउट ऑफ द बॉक्स जाते हुए
पृथ्वी शॉ का चयन करूंगा। उम्मीद करता हूं कि वे मुझे सही साबित करें।
अर्नोल्ड ने श्रीलंका की ओर से गेम चेंजर के रूप में अविष्का फर्नांडो का
नाम लिया।