First Test कल से : कोहली ने कहा, हम तीसरे-चौथे दिन ही जीतना चाहेंगे क्योंकि…सिराज ने कही यह बात

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (4 अगस्त) से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के सामने इस सीरीज में श्रेष्ठता साबित करने की चुनौती है। अब देखना ये है कि कौन इस कठिन परीक्षा में पास होता है। अपने घर में तगड़ा प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने पिछले काफी समय से विदेशी धरती पर एक के बाद एक टेस्ट सीरीज जीतने का लक्ष्य बनाया हुआ है। दरअसल पूर्व क्रिकेटर और फैंस की भी यही चाहत है। इस बीच टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए अथक प्रयास और पूरी तरह से उत्कृष्टता हासिल करने पर ध्यान देना जरूरी है।


दिनेश कार्तिक के सवाल पर कोहली ने दिया यह जवाब

कोहली ने इंग्लैंड में कमेंट्री के लिए मौजूद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के सवाल पर स्काई स्पो‌र्ट्स से कहा कि सीरीज में हमें हर दिन खुद से यह कहना होगा कि हम कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और ऐसी परिस्थितियों का सामना करना चाहते हैं, जो हर दिन हर टेस्ट में कठिन होती हैं। आपको ऐसे कार्यभार के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। भारतीय क्रिकेट के लिए सीरीज में जीत बहुत बड़ी बात होगी और हमने इसे पहले भी किया है। मैं चाहता हूं कि टेस्ट के तीसरे या चौथे दिन हम जीत दर्ज करने की कोशिश करें क्योंकि मुझे आत्मसमर्पण करके मैच बचाने की कोशिश करना पसंद नहीं है।


इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को टारगेट बनाएंगे मोहम्मद सिराज

दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दी है। सिराज ने कहा कि जैसे हमने ऑस्ट्रेलिया को पीटा था वैसे इंग्लैंड को भी रौंद देंगे। सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। अज्जू भैया (अजिंक्य रहाणे) की कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव था। मुझे भरोसा है कि हम इंग्लैंड को उसी तरह हराएंगे जैसे हमने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था। मैं नर्वस नहीं हूं, मैं आश्वस्त हूं। हमारे पास बहुत स्टार हैं। मैं विराट भैया के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए उत्सुक हूं। जो रूट इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं उनके विकेट को टारगेट बना रहा हूं और कुछ और भी हैं जिन्हें मैं टारगेट बनाना चाहता हूं।