फैंस को भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में रोमांच का मजा आ गया। दरअसल दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भले ही नतीजा ड्रॉ रहा, लेकिन इससे पता चल गया है कि सीरीज के बाकी चार टेस्ट भी मजेदार रहेंगे। दूसरा टेस्ट गुरुवार (12 अगस्त) से क्रिकेट का मक्का माने जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा। हालांकि इससे पहले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कमेंटेटर वीवीएल लक्ष्मण ने भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है।
लक्ष्मण का मानना है कि अगर टीम इंडिया स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखेगी तो इक्कीस साबित होगी। पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा को अश्विन पर वरीयता दी गई थी, जबकि ईशांत अनफिट थे। लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि मैं शार्दुल ठाकुर के स्थान पर अश्विन को लाना चाहूंगा।
अश्विन वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सक्रिय स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे विभिन्न परिस्थितियों में ढलना जानते हैं। अश्विन बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा ईशांत को युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्थान पर लेना चाहिए। फिट नहीं होने पर आप ईशांत को लेकर रिस्क नहीं ले सकते।
बुमराह 9वें स्थान पर आए, विराट कोहली खिसके
इंग्लैंड
के कप्तान जो रूट और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नॉटिंघम में
शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आगे बढ़े हैं। रूट भारतीय
कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। रूट चौथे, जबकि कोहली पांचवे नंबर
पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 901 रेटिंग के साथ पहले,
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशाने तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह 10वें से 9वें स्थान पर आ गए हैं। बुमराह
सितंबर 2019 में तीसरे स्थान पर थे। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज
गेंदबाज पैट कमिंस और दूसरे पर अश्विन हैं।
भारत-इंग्लैंड को भुगतना पड़ा इस गलती का खमियाजा
नॉटिंघम
में पहले टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर मैच फीस का 40%
जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 2-2 अंक भी काटे गए हैं। यानी दोनों
टीमों के खाते में अब 4 के बजाय 2-2 अंक ही जुड़ेंगे। बारिश के कारण
पांचवें दिन का खेल नहीं हो पाया था। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए
प्वाइंट सिस्टम के तहत मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 4-4 अंक दिए जाते
हैं लेकिन अब सजा के तौर पर इसमें 50 फीसदी की कटौती कर दी गई है। मैच
रैफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना इसलिए लगाया क्योंकि दोनों ही टीमों ने
तय वक्त के भीतर 2-2 ओवर कम फेंके थे। क्रिस ब्रॉड अंगेज तेज गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता हैं। विराट कोहली और जो रूट ने अपनी गलती मानते हुए
आईसीसी के इस प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है।