Ind vs Eng : मांजरेकर ने कहा, फ्लॉप होने पर हो सकती है रोहित की छुट्टी, भज्जी ने बताया किसकी खलेगी कमी

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में खेला जाएगा। यह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की महत्वपूर्ण सीरीज में से एक मानी जा रही है। दोनों ही टीमें कम नहीं हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर भी इस पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। अब पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ओपनर रोहित शर्मा को बल्लेबाजी को लेकर कठघरे में खड़ा किया है। मांजरेकर ने कहा कि कि टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर यह सीरीज रोहित के लिए बनाने या करियर खत्म करने वाली होगी।


विदेशी धरती पर टेस्ट में रोहित के खाते में नहीं एक भी शतक

हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे कॉलम के मुताबिक मांजरेकर ने कहा कि सीरीज रोहित के लिए बहुत अहम होगी, क्योंकि अगर वे फ्लॉप होते हैं तो उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी की जा सकती है। ऐसे बल्लेबाज को टीम में रखने का कोई फायदा नहीं, जिसने 40 टेस्ट खेले हों, 34 साल की उम्र हो और जो सिर्फ भारतीय पिचों पर आपके लिए बड़े स्कोर बना सके, लेकिन विदेश में नहीं। उल्लेखनीय है कि रोहित विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में अब तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी फ्लॉप रहे थे।


हार्दिक होते तो भारतीय टीम होती और मजबूत : हरभजन

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पहले टेस्ट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। हरभजन ने कहा कि पिछले दौरे पर नॉटिंघम में हार्दिक ने पहली पारी में 6 ओवर में 5 विकेट लिए थे और भारत 168 रन की बढ़त लेने में कामयाब हुआ था, लेकिन इस बार वे नहीं हैं, जो बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। हरभजन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि नॉटिंघम में परिस्थितियां हमेशा स्विंग गेंदबाजों के पक्ष में होती हैं। इंग्लैंड हमेशा ट्रेंटब्रिज में खेलने को लेकर खुश रहता है क्योंकि इस मैदान पर उसके तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहता है। हार्दिक की ऑलराउंड क्षमता काफी उपयोगी साबित हो सकती थी। अगर हार्दिक वहां होते तो फिर प्लेइंग इलेवन और मजबूत होती।