मोहाली। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में टीम इंडिया ने 7 ओवर में बिना नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने 53 गेंद पर दो सिक्स और 6 चौके की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस इंग्लिस और जोस इंग्लिस को अच्छी स्टार्ट मिली। लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र चार रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा। मिचेल मार्श चार गेंद में चार रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में शुभमन गिल को कैच दे बैठे। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
इसी बीच वॉर्नर ने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 29वां अर्धशतक था। लेकिन इसके तुरंत बाद वे आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। 112 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की रनों की गति रुक गई। भारतीय टीम को चौथी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। लंबे समय के बाद वनडे खेल रहे अश्विन ने मैच में अपना पहला विकेट लिया। 33वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नश लाबुशेन को केएल राहुल ने स्टंप आउट किया। राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कीपिंग की। उन्होंने लाबुशेन की थोड़ी सी गलती का फायदा उठाया और स्टंप कर दिया। लाबुशेन 49 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।
185 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा। कैमरन ग्रीन 52 गेंद में 31 रन बनाकर इंग्लिस के साथ गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और जोस इंग्लिस ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।
248 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस 21 गेंद में 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके तुरंत बाद जोस इंग्लिस 45 गेंद में 45 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। इसके बाद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटने में क्याड़ा देर नहीं की।
शमी ने मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया। शॉर्ट ने चार गेंद में दो रन बनाए। फिर शॉन एबॉट को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त कर दी। भारत के लिए मोहम्मद शमी के अलावा बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट झटके।