भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 51 साल बाद एक खास रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली में हुए इस मुकाबले की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज साई होप ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन ने न केवल टीम की इज्जत बचाई, बल्कि लंबे समय बाद भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की गई।
पहली पारी में भारत ने अपने पांच विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद मेहमान टीम 248 रन पर ऑल आउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में कैंपबेल ने 115 रन की पारी खेली जबकि साई होप ने 103 रन बनाए। हालांकि दोनों को क्रमशः रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा।
साई होप ने खास बात यह की कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 58 पारियों के लंबे गैप के बाद शतक लगाया, जो वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे लंबा अंतराल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के नाम था, जिन्होंने 47 पारियों के गैप के बाद शतक लगाया था।
यह दोनों शतकीय पारियां वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों द्वारा भारत के खिलाफ किसी भी पारी में शतक लगाने का 51 साल बाद का पहला मौका था। इस दौरान वेस्टइंडीज के कई दिग्गज बल्लेबाजों के नाम इस रिकॉर्ड में शामिल हैं, जिनमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल शामिल हैं।
इस मैच के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने यह साबित कर दिया कि वे भारतीय परिस्थितियों में भी दमदार क्रिकेट खेल सकते हैं और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बनी हुई है।