IND vs SA टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए इस साल की सबसे दर्दनाक यादों में से एक बन गई है। दो मैचों की घरेलू सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो टेस्ट इतिहास में रन के हिसाब से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत कभी 350 से ज्यादा रन की अंतर से हार नहीं पाया था। इस शर्मनाक हार ने फैंस और क्रिकेट जगत को झकझोर दिया।
दिनेश कार्तिक ने जताई गहरी नाराजगीपूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब वह दौर खत्म हो गया है जब विदेशी टीमें भारत में टेस्ट खेलने से डरती थीं। कार्तिक ने कहा, “अब विदेशी टीमें भारत आने के लिए उत्साहित होंगी। पिछले 12 महीनों में दूसरी बार व्हाइटवॉश, और पिछले तीन घरेलू टेस्ट सीरीज में दो बार क्लीन स्वीप… यह भारत के टेस्ट क्रिकेट के लिए गंभीर चेतावनी है।”
उनके शब्दों से साफ झलक रहा था कि यह हार सिर्फ एक मैच का परिणाम नहीं, बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दिशा पर सवाल उठाती है।
टीम चयन और कॉम्बिनेशन पर सवालदिनेश कार्तिक ने टीम के चयन और कॉम्बिनेशन पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में भारत ने बहुत ज्यादा ऑलराउंडर्स खिलाए, जिससे टीम का बैलेंस बिगड़ गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने नीतीश रेड्डी का जिक्र किया, जिन्हें घरेलू सीजन में केवल 14 ओवर करने के बावजूद टेस्ट में पेस ऑलराउंडर की भूमिका दी गई।
कार्तिक ने कहा, “इस सीरीज में भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों ने फिफ्टी बनाई, जबकि दक्षिण अफ्रीका के सात खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े। यह हमारी स्थिति को स्पष्ट करता है।”
नंबर-3 बल्लेबाज की समस्या बनी चिंता का विषयकार्तिक ने टीम के नंबर-3 बल्लेबाज को लेकर भी बड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में नंबर-3 सबसे अस्थिर रहा और औसत केवल 26 का है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, “आखिर हमारा पक्का नंबर-3 कौन है? कभी सुदर्शन, कभी वॉशिंगटन सुंदर। हर मैच में बदलाव से स्थिरता कैसे आएगी?”
अगला टेस्ट 7 महीने बाददिनेश कार्तिक ने यह भी कहा कि टीम का अगला टेस्ट अगले साल जून में है, यानी अभी सात महीने का लंबा अंतर है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या हम इस हार को भूल जाएंगे, या इसे सुधार की शुरुआत बनाएंगे?”