ICC Test Ranking : इस दिग्गज को पछाड़ नं.1 बल्लेबाज बने विलियमसन, जानें भारतीयों का हाल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के खिताबी मुकाबले में टीम को जिताने में खास भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस प्रदर्शन का फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। विलियमसन एक बार फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीेवन स्मिथ को पछाड़ा। दो सप्ताह पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट की वजह से बाहर रहने के कारण विलियमसन दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल में विलियमसन ने पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे। विलियमसन के अब 901 अंक हो गए हैं। स्मिथ 891 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।


विराट कोहली को न नफा और न नुकसान

भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथी पोजिशन पर ही कायम हैं। रोहित शर्मा ने फाइनल की पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। वे पांचवें से छठे स्थान पर आ गए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। छठे से खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए। रॉस टेलर ने नाबाद 47 रन की पारी खेलने के साथ विलियमसन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की थी। वे तीन स्थान की छलांग लगा 14वें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर…

डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैन ऑफ द मैच दाएं हाथ के विशालकाय तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर बेस्ट 13वें स्थान पर जगह बनाई। उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 2 विकेट झटके थे। रविचंद्रन अश्विन दूसरे, टिम साउदी तीसरे और नील वैगनर पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा एक स्थान के नुकसान से संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और जेसन होल्डर फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं।