हरमनप्रीत ने WBBL में रचा इतिहास, श्रीलंका की जीत तय, क्लार्क ने बेदाग कप्तान को लेकर कसा तंज

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार (24 नवंबर) को इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत वुमैन बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 11 पारियों में 66.50 के औसत से 399 रन बनाए और 15 विकेट चटकाए। वे सबसे ज्यादा छक्के (18) लगाने वालों की सूची में भी शीर्ष पर हैं। हरमनप्रीत से पहले अब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने ही यह अवार्ड जीता था। हरमनप्रीत से पहले मेग लेनिंग, बेथ मूनी, एमी सैटर्थवेट, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

लेनिंग ने 2015–16, मूनी ने 2016-17, सैटर्थवेट ने 2017-18, पैरी ने 2018-19 और सोफी ने 2019–20 व 2020–21 में खिताब पर कब्जा जमाया था। डब्ल्यूबीबीएल का यह 7वां सीजन है। हरफनमौला हरमनप्रीत मेलबोर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा थीं। हरमनप्रीत को कुल 31 वोट मिले, जबकि सोफी और मूनी के खाते में 28-28 वोट ही आए। हरमनप्रीत बीमारी के कारण शनिवार को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पाईं थीं। इसमें मेलबोर्न को 43 रन से हार मिली।


श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर बड़ी हार का खतरा

श्रीलंका के खिलाफ गाले में जारी दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की हार तय हो गई है। इंडीज ने फॉलोऑन तो बचा लिया था, लेकिन फिर भी बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते उस पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। कल बरसात से बहुत कम खेल हो पाया था, जबकि आज बुधवार को चौथे दिन भी खराब रोशनी के कारण खेल तय समय से पहले समाप्त करना पड़ा। कैरेबियाई टीम ने 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 52 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। एनक्रुमाह बॉनर 18 और जोशुआडा सिल्वा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। स्पिनर रमेश मेंडिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

इससे पहले आज सुबह वेस्टइंडीज ने बचा हुआ एक विकेट गंवा दिया और टीम पहली पारी में 230 रन पर सिमट गई। जयविक्रमा ने 4 और रमेश मेंडिस ने 3 विकेट चटकाए। मेजबान श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 156 रन की बढ़त मिली। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी 191/4 रन पर घोषित कर दी। पहली पारी में शतक जमाने वाले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (83) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 69) ने अर्धशतक जमाए। वेस्टइंडीज के लिए रहीम कॉर्नवॉल और वॉरीकैन ने 2-2 विकेट लिए।


...तो फिर अगले 15 साल तक कंगारू टीम रहेगी बगैर कप्तान : क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर टिम पेन ने उनकी अश्लील चैट और फोटो वायरल होने के बाद एशेज सीरीज से ठीक पहले कप्तानी छोड़ दी थी। अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान को लेकर चिंतन-मनन कर रहा है। बोर्ड को ऐसा कप्तान चाहिए, जो बेदाग हो। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस पर तंज कसा है। क्लार्क ने कहा कि यदि बोर्ड के अधिकारी टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाने के लिए किसी बेदाग खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर टीम अगले 15 साल तक बिना कप्तान के ही रहेगी। बेशक, आपको कुछ स्टैंडर्ड बनाए रखना होगा, लेकिन क्या आप यह कहने जा रहे हैं कि वह बदल सकता है, वह परिपक्व हो सकता है। खिलाड़ियों का समर्थन कहां है?

आप 15 साल तक कप्तान की तलाश करोगे। यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पेन से कहा कि कोई विकल्प नहीं हैं तो उन्हें कहना चाहिए था कि आप मुझे बर्खास्त कर सकते हैं, क्योंकि मैंने चार साल पहले ही आपको यह जानकारी दे दी थी। मैं ईमानदार था और मुझे पाक साफ करार दिया गया था। मेरे टाइम में रिकी पोटिंग शानदार कप्तान थे। यदि बेदाग चेहरा देखा जाता तो वे भी कभी कप्तान नहीं बन पाते, क्योंकि उनका बोरबोन एंड बीफस्टीक (नाइटक्लब) में झगड़ा हुआ। वहां जमकर हाथापाई भी हुई थी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल कप्तान की रेस में तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे आगे हैं। उनके बाद स्टीवन स्मिथ का नाम भी शामिल है। स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग मामले के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।