पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स की हालत नाजुक, ऑस्ट्रेलिया में इलाज जारी, फैंस कर रहे दुआएं

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस केर्न्स की हालत नाजुक है। 51 वर्षीय केर्न्स ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। एएनआई एजेंसी के मुताबिक केर्न्स के शरीर में मुख्य धमनी की अंदरूनी परत फट गई है जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एओरटिक डाइसेक्शन नाम की खतरनाक बीमारी है। केर्न्स पिछले सप्ताह से ही कैनबरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत बेहद खराब है और उनके कई ऑपरेशन भी किए गए हैं। उन्हें जल्द से जल्द सिडनी के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।


विवादों से भी नाता, तंगी के कारण करना पड़ा क्लीनर का काम

केर्न्स विवादों में भी रहे। केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे लेकिन बाद में लंदन की कोर्ट से साल 2015 में उन्हें इस मामले में राहत मिल गई थी। क्रिकेट से अलग होने के बाद उन्हें आजीविका चलाने के लिए काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। केर्न्स ने 2010 में दुबई में डायमंड मर्चेंट के तौर पर काम किया, लेकिन बाद में कोर्ट के मामलों में फंस गए। बढ़ते खर्च की वजह से उन्हें पैसे की तंगी हो गई। अपना गुजारा करने लिए उन्हें बस में क्लीनर का काम भी करना पड़ा।


चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी लाजवाब पारी

पूर्व ऑलराउंडर लांस केर्न्स के बेटे क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए वर्ष 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले। उन्होंने 33 से अधिक की औसत से 3320 टेस्ट रन बनाए और 29 से ज्यादा की औसत से 218 विकेट लिए। वनडे में केर्न्स ने 29.46 की औसत से 4950 रन बनाए और 32.80 की औसत से 201 विकेट झटके। केर्न्स को 2000 में साल के पांच विजडन क्रिकेटरों में से एक के रूप में नामित किया गया था। साल 2000 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ 113 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के कारण सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब से चूक गई।