नॉटिंघम। पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की जोरदार शुरुआत की। उसने शुक्रवार रात खेला गया पहला टी20 मैच 31 रन से जीत लिया। इंग्लैंड के सामने 233 रन का मुश्किल लक्ष्य था। मेजबान टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर ही ढेर हो गई। पांचवें नंबर (थर्ड डाउन) पर उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर 6 चौकों व 9 छक्कों की मदद से 103 रन ठोके। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
ओपनर जेसन रॉय ने 13 गेंदों पर 32 रन उड़ाए। कप्तान इयोन मोर्गन व डेविड विली ने 16-16, जॉनी बेयरस्टॉ ने 11 व लुईस ग्रेगरी ने 10 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच रहे शाहीन शाह आफरीदी व शादाब खान ने 3-3 विकेट झटके। इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन और हैरिस रऊफ को 1-1 विकेट मिला।
बाबर आजम ने खेली तेज-तर्रार पारी, रिजवान की भी फिफ्टी
इससे
पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20
ओवर में छह विकेट पर 232 रन बनाए। ओपनर व कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 85
रन बनाए। उनकी 49 गेंदों की पारी में आठ चौके व तीन छक्के शुमार रहे।
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (63) ने भी अर्धशतक जमाया। फखर जमां ने 26,
मोहम्मद हफीज ने 24 व सोहेब मकसूद ने 19 रन का योगदान दिया। टॉम कुरैन ने
दो, साकिब, विली व ग्रेगरी ने 1-1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हरा सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया
ग्रॉस आईलेट। वेस्टइंडीज
ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच की टी20 सीरीज
में 4-1 से रौंद दिया। मेजबान कैरेबियाई टीम ने शुक्रवार को खेले गए अंतिम
टी20 मैच में 16 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
इंडीज ने 8 विकेट पर 199 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के ओपनर एविन लुईस
ने 34 गेंदों पर चार चौकों व नौ छक्कों की मदद से 79 रन ठोके। कप्तान व
विकेटकीपर निकोलस पूरण ने 31, क्रिस गेल व लेंडल सिमंस ने 21-21 रन की पारी
खेली। एंड्रयू टाई ने तीन, एडम जम्पा व मिशेल मार्श ने 2-2 और मिशेल
स्वेपसन ने एक विकेट लिया।
जवाब में कंगारू टीम 9 विकेट पर 183 रन
तक ही पहुंच पाई। ओपनर व कप्तान आरोन फिंच ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। मार्श
ने 30, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 26, मोजेक हेनरिक्स ने 21, टाई ने 15,
स्वेपसन ने 14 और हैजलवुड ने नाबाद 13 रन बनाए। शेल्डन कॉटरेल व आंद्रे
रसैल ने 3-3 और हेडन वाल्श ने एक विकेट चटकाया। वाल्श मैन ऑफ द सीरीज चुने
गए। इससे पहले इंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-3 से हार मिली
थी।