श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इतिहास रच दिया। वे भारतीय टीम की ओर से कप्तानी में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए। धवन रविवार को जब कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस करने के लिए मैदान में आए, तो उनके खाते में ये खास रिकॉर्ड आ गया। धवन की उम्र आज का दिन जोड़कर 35 साल 255 दिन है।
उन्होंने 1983 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ को पछाड़ दिया। अमरनाथ ने 34 साल 37 दिन की उम्र में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। अमरनाथ को 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में कप्तानी करने का मौका मिला था। हालांकि उस मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। तीसरे नंबर पर पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी (33 साल 353 दिन) और चौथे पर अजीत वाडेकर (33 साल 103 दिन) का नाम आता है। वैसे धवन वनडे में कप्तानी करने वाले 25वें भारतीय खिलाड़ी हैं। ‘टीम इंडिया की वजह से श्रीलंकाई बोर्ड को मिलेंगे पैसे’
वर्ष
1995-96 में श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने
टीम इंडिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनका यहां आना हमारे क्रिकेट का
अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके
साथ खेलने पर सहमत होने के लिए वर्तमान प्रशासन को दोषी मानता हूं। यह उनकी
दूसरी श्रेणी की टीम है। वीरेंद्र सहवाग ने इस पर पलटवार किया है। सहवाग
ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि श्रीलंका बोर्ड को टीम इंडिया का आभारी
होना चाहिए। कोरोना की दिक्कत के बीच भारत दौरे के लिए मना भी कर सकता था,
लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया। टीम इंडिया की वजह से उनके बोर्ड और खिलाड़ियों
को पैसे मिलेंगे।
इंग्लैंड को भी एक मैच हरा सकती है यह भारतीय टीम : सहवाग
सहवाग
ने कहा कि आप भारत की किसी भी टीम को बी टीम नहीं कह सकते। आईपीएल की वजह
से हमें काफी प्रतिभाएं मिल रही हैं। इस टीम को अगर मौजूदा इंग्लैंड टीम से
भी खेलना पड़े तो वह उसे एक मैच में हरा देगी। इससे पहले पूर्व ओपनर और
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि श्रीलंका को टी20 विश्व कप का
क्वालिफायर खेलना है जबकि टीम इंडिया क्वालिफाई कर चुकी है। इसी बात को आगे
बढ़ाते हुए सहवाग ने कहा कि श्रीलंका के मौजूदा स्तर के हिसाब से हमारी बी
टीम भी अच्छी है।