Euro Cup : यूक्रेन को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, केन ने दागे दो गोल, डेनमार्क भी जीता

रोम। स्टार फॉरवर्ड हैरी केन के दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। शनिवार को खेले गए मैच में केन ने चौथे और 50वें मिनट में गोल दागा। हैरी मैगुआयर ने 46वें और जोर्डन हेंडरसन ने 63वें मिनट में गोल किया। इंग्लैंड का डिफेंस एक बार फिर लाजवाब साबित हुआ। यह इंग्लैंड का टूर्नामेंट में लगातार 5वां मैच रहा जिसमें उसने सामने वाली टीम को गोल नहीं करने दिया। इसके अलावा यह 1966 के विश्व कप फाइनल के बाद पहला अवसर है जब इंग्लैंड ने किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में चार गोल किए।


1996 के यूरो कप में फाइनल तक पहुंचा था इंग्लैंड

इस यूरो कप में यह पहला मैच था जिसे इंग्लैंड ने वेम्बले स्टेडियम से बाहर खेला था। इंग्लैंड की टीम अब वापस लंदन लौटेगी, जहां बुधवार को सेमीफाइनल में उसका सामना डेनमार्क से होगा। इंग्लैंड इससे पहले आखिरी बार यूरो कप के फाइनल में 1996 में पहुंचा था। दूसरे सेमीफाइनल में इटली और स्पेन भिड़ेंगे।


डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराया

डेनमार्क ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराया। डेनमार्क 29 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। डेनमार्क इससे पहले 1992 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और तब खिताब भी जीता था। बाकू में खेले गए मुकाबले में 5वें मिनट में थॉमस डीलेने ने गोल कर डेनमार्क का खाता खोल दिया। 42वें मिनट में केसपर डॉलबर्ग ने बढ़त दोहरी कर दी। दूसरे हाफ में चेक गणराज्य ने वापसी की। 49वें मिनट में पैट्रिक स्किच ने गोल दागा। इसके बाद डेनमार्क ने चेक टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया। डेनमार्क 9वीं बार टूर्नामेंट में उतरा है। वह पिछली बार क्वालीफाई नहीं कर पाया था।