दुनिया की नंबर एक फुटबॉल टीम बेल्जियम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बेल्जियम के लिए थोर्गन हजार्ड ने 42वें मिनट में गोल किया, जो निर्णायक साबित हुआ। अब क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की टक्कर शुक्रवार को म्यूनिख में इटली से होगी।
इस मैच में पुर्तगाल के कप्तान स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। उनके खाते में फिलहाल 109 गोल है और वे इस मामले में ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के बराबर हैं। पुर्तगाल पिछले 9 यूरो कप मैच में पहली बार कोई गोल नहीं कर सका। हार के बाद 36 साल के रोनाल्डो और 38 साल के डिफेंडर पेपे काफी निराश दिखे।
बेल्जियम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
टूर्नामेंट में बेल्जियम
का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 1980 में रहा था। तब टीम फाइनल में हारकर
रनरअप रही थी। बेल्जियम ने इस यूरो कप में चारों मैच और टूर्नामेंट के सभी
10 क्वालीफायर मैच जीते हैं। उसे अंतिम हार पिछले साल नेशंस लीग में
इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। बेल्जियम अब इटली की चुनौती का सामना करेगा।
इटली पिछले 31 मैच से अजेय है। उसने अपने पिछले 17 मैच जीते हैं। बेल्जियम
के एडेन हेजार्ड और केविन डि ब्रुइन चोटिल हो गए और इनका खेलना मुश्किल है।
चेक गणराज्य ने नीदरलैंड्स को 2-0 से हराया
वर्ल्ड
फीफा रैंकिंग में 43वें नंबर पर काबिज चेक गणराज्य ने रविवार को ही खेले गए
एक अन्य प्री क्वार्टर फाइनल में 14वें नंबर के नीदरलैंड्स को 2-0 से हरा
बड़ा उलटफेर किया। चेक गणराज्य ने थॉमस होल्स (68वें मिनट) और पैट्रिक चिक
(80वें मिनट) की गोल की मदद से जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की यह यूरो कप
नॉकआउंड राउंड में लगातार तीसरी हार है। इससे पहले टीम 2012 और 2016 में भी
बाहर हो गई थी। क्वार्टर फाइनल में चेक रिपब्लिक की टीम डेनमार्क से
भिड़ेगी।