देवदत्त हुए 21 के, श्रीलंका गई टीम इंडिया के हैं सदस्य, BCCI ने वीडियो शेयर कर दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ बुधवार (7 जुलाई) को बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का भी जन्मदिन है। धोनी जहां आज 40 साल के हो गए, वहीं देवदत्त ने 21 साल पूरे कर लिए। देवदत्त का जन्म केरल के इडप्पल शहर में हुआ था। हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं। देवदत्त फिलहाल टीम इंडिया के साथ 3-3 मैच की वनडे व टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं।

उन्हें पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्विटर पर देवदत्त को बर्थडे की बधाई दी। बोर्ड ने 30 सैकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देवदत्त नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए गेंद को अच्छी टाइमिंग से खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने लिखा कि नेट्स पर गेंद को शानदार ढंग से टाइम करने वाले बर्थडे बॉय के खास 30 सैकंड। आपको जन्मदिन मुबारक हो devdpd07. बीसीसीआई ने बाद में एक और वीडियो शेयर किया जिसमें देवदत्त साथियों के बीच केट काटते और बोलते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ठोका था शतक

देवदत्त इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वे कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। देवदत्त आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से ओपनिंग करते हैं। इस साल आईपीएल स्थगित होने से पहले उनके 6 मैच में 195 रन हो गए थे। इसमें उनकी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में खेली गई नाबाद 101 रन की पारी भी शुमार है। ये आईपीएल में उनका पहला शतक है। देवदत्त ने पिछले आईपीएल में आरसीबी के लिए 15 मैच में 124 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 473 रन जुटाए थे।


ये हैं देवदत्त से जुड़े कुछ खास रिकार्ड्स

- आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज (20 साल 289 दिन)।
- आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज।
- आईपीएल के डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन (473) बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी। अनकैप्ड का मतलब है जिसने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो।
- विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड।
- घरेलू सत्र (2019/20) में विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) में सबसे ज्यादा रन।