Copa America Cup : पेरू को हरा फाइनल में पहुंचा ब्राजील, अब अर्जेंटीना से भिड़ंत चाहते हैं नेमार क्योंकि...

रियो डी जिनेरियो। खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पेरू को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट कटा लिया। निल्टन सांतोस स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में एकमात्र गोल में स्टार स्ट्राइकर नेमार ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। 34वें मिनट में नेमार ने डिफेंडर अलेक्जेंडर कालेंस से गेंद लेकर लुकास पाकेटा को सौंपी, जिन्होंने उसे नेट में डालने में कोई चूक नहीं की।

हालांकि पेरू के गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने कई गोल बचाए। पहले हाफ में नेमार और रिचार्लीसन के गोल वे नहीं बचाते तो पेरू को बड़ी हार झेलनी पड़ती। ग्रुप चरण में ब्राजील ने पेरू को 4-0 से रौंदा था। जीत के बाद नेमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि फाइनल अर्जेंटीना से हो। उस टीम में मेरे कई दोस्त हैं और मैं उनसे फाइनल ख्रेलना चाहता हूं। जीत तो ब्राजील की ही होगी।


ब्राजील पिछले 14 में से 9 बार पहुंचा है फाइनल में

ब्राजील के कोच टिटे ने सेमीफाइनल के लिए स्वीकार किया कि यह काफी थकाऊ मैच था। शारीरिक और मानसिक रूप से। कोपा अमेरिका मानसिक मैराथन से कम नहीं। ब्राजील पिछले 14 कोपा कप में से 9 बार फाइनल में पहुंच चुका है। इस बार उसे ऐन मौके पर मेजबान बनाया गया क्योंकि कोरोनो के चलते मूल मेजबान अर्जेंटीना और कोलंबिया पीछे हट गए थे। दो साल पहले नेमार चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे लेकिन ब्राजील ने पेरू को 3-1 से हराकर खिताब जीता था।


कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मेसी पर रहेंगी नजरें

कोपा कप के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार सुबह भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से अर्जेंटीना और कोलंबिया की टक्कर होगी। इसमें अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मेसी को कोलंबिया के गोलकीपर डेविड ओस्पिना का तिलिस्म तोड़ना होगा। मेसी इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में चार गोल करने के साथ चार में सहायता कर चुके हैं। इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एक गोल किया। मेसी को अर्जेंटीना के साथ पहले बड़े खिताब का इंतजार है। अर्जेंटीना ने 1993 के कोपा अमेरिका के बाद से खिताब नहीं जीता है। कोलंबिया ने 2001 में कोपा अमेरिका जीता था।