इंग्लैंड को तगड़ा झटका! भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे स्टोक्स, इस कारण लिया क्रिकेट से ब्रेक

भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने जा रही 5 टेस्ट की सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। मेजबान इंग्लैंड को दुनिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार बेन स्टोक्स की सेवाएं नहीं मिलेगी। दरअसल स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अनिश्चितकाल तक ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि कर दी है। स्टोक्स ने अपनी मानसिक स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने और बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) को आराम देने के लिए ये फैसला लिया है।


आईपीएल के दौरान उंगली में हो गया था फ्रैक्चर

इस साल भारत में आयोजित इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम से खेल रहे स्टोक्स की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था। वे अभी चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। हालांकि वे पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान थे। इंग्लैंड ने सीरीज 3-0 से जीती थी। ईसीबी ने कहा कि वह स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करता है और हम खेल से दूर रहने की अवधि के दौरान उनकी मदद जारी रखेंगे। इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि स्टोक्स ने भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है।


भारत के खिलाफ सीरीज में ये लेंगे स्टोक्स की जगह

कम स्वतंत्रता के साथ परिवार से दूर समय बिताना बेहद चुनौतीपूर्ण है। पिछले 16 महीनों में ऐसे वातावरण ने सभी पर असर डाला है। स्टोक्स को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उन्हें इसकी जरूरत होगी और हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए खेलते हुए देखने को उत्सुक हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए स्टोक्स की जगह समरसेट के क्रेग ओवरटन को टीम से जोड़ा जाएगा। हम अनुरोध करते हैं कि स्टोक्स और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए। उल्लेखनीय है कि 30 वर्षीय स्टोक्स के 71 टेस्ट में 4631 रन व 163 विकेट, 101 वनडे में 2871 रन व 74 विकेट और 34 टी20 मैच में 442 रन व 19 विकेट हैं।