पहले T20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया, जानें-द. अफ्रीका और आयरलैंड मैच का भी हाल

हरारे। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का शानदार अंदाज में आगाज किया। बांग्लादेश ने यहां गुरुवार को खेला गया पहला टी20 मैच सात गेंद पहले आठ विकेट से जीत लिया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए। बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे 19 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गया। विकेटकीपर रेगिस चकाब्वा ने 22 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन ठोके। डियोन मायर्स ने 35, वेस्ले माधेवेरे ने 23 और ल्यूक जोंगवे ने 18 रन का योगदान दिया। मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन, मोहम्मद सैफुद्दीन व शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 और शाकिब अल हसन व सौम्य सरकार ने 1-1 विकेट लिया।


मैन ऑफ द मैच रहे सौम्य सरकार

जवाब में बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों ओपनर ने अर्धशतक लगाए। मोहम्मद नईम 51 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैन ऑफ द मैच सौम्य सरकार ने 45 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की बदौलत 50 रन जुटाए। विकेटकीपर नुरुल हसन 16 रन पर नाबाद लौटे, जबकि कप्तान महमूदुल्ला ने 15 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाज रन आउट हुए और जिम्बाब्वे के सभी गेंदबाज खाली हाथ रहे। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी।


दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 42 रन से हराया

बेलफास्ट।
दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। उसने यहां गुरुवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में 42 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 159 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर चार चौकों व पांच छक्कों के सहारे नाबाद 75 रन ठोके। वियान मुल्डर ने 36 और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 27 रन का योगदान दिया। कप्तान तेम्बा बावुमा व जानेमन मलान खाता भी नहीं खोल सके।

पॉल स्टर्लिंग व मार्क एडेर ने 2-2 और तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मेजबान आयरिश टीम 19.3 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। शेन गेटकेटे ने 24, जॉर्ज डॉकरेल ने 20, स्टर्लिंग ने 19, एडेर ने नाबाद 15 और विकेटकीपर लोरकन टकर ने 12 रन बनाए। ब्योर्न फोर्टुइन व तबरेज शम्सी ने 3-3, हेंडरिक्स ने दो और मार्कराम व लुंगी एनजिडी ने 1-1 विकेट झटका।