Asia Cup 2025 Super 4: पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा

एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण में अबू धाबी के मैदान पर पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से पराजित कर बड़ा अहम मुकाम हासिल किया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरा स्थान पा लिया है, वहीं बांग्लादेश तीसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत इस समय टॉप पर है और अपने दो बचे हुए मैचों के साथ फाइनल में पहुंचने की मजबूत स्थिति में है। दूसरी ओर श्रीलंका इस हार के बाद सबसे नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे उसकी फाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए साहिबजादा फरहान ने 24 रन बनाए, लेकिन जब टीम का स्कोर 80 पहुंचा तो फखर जमान, साईम अय्यूब, सलमान आगा और मोहम्मद हारिस की विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई। फिर मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने मैच पर कब्जा जमाया और जीत दर्ज की। हुसैन तलत ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ दि मैच’ का पुरस्कार मिला।

पहले गेंदबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने सलमान आगा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में श्रीलंका को 20 ओवरों में 133 रन पर सीमित कर दिया। शाहीन अफरीदी ने शुरुआती ओवर में ही विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी पर दबाव बनाया, और हारिस रऊफ तथा हुसैन तलत की मदद से विपक्षी टीम को 58/5 के दबाव में ला दिया। स्पिनर अबरार अहमद ने भी चार ओवरों में महज 8 रन खर्च किए, जिससे पाकिस्तान को मध्य ओवरों में नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिली।

श्रीलंका की तरफ से कामिंडु मेंडिस ने शानदार अर्धशतक बनाया, जिसमें उन्होंने 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन वह पूरी टीम के लिए काफी नहीं था और उनका कुल स्कोर 133/8 ही रहा। अब अगले मैच में बांग्लादेश और भारत के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। यह सुपर फोर चरण का चौथा और बेहद महत्वपूर्ण मैच माना जा रहा है।