Asia Cup 2025: बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर बने अभिषेक शर्मा, लगातार दूसरे मैच में जीता 'प्लेयर ऑफ द मैच'

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 37 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, वरना स्कोर 200 के पार भी जा सकता था। हार्दिक पांड्या ने 29 गेंद में 38 और गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और तिलक वर्मा के नाम मामूली स्कोर रहे।

बांग्लादेश की टीम 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने खेली, जिन्होंने 51 गेंदों में 69 रन बनाए और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर पाया।

भारत के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला। इस शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी और सुपर-4 में अपनी जगह मजबूत की।