Asia Cup 2023: टॉस जीत भारत ने चुनी बल्लेबाजी, शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 राउंड का चौथा मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीम अपना-अपना पहला मुक़ाबला जीतकर यहां उतर रही हैं ऐसे में जो भी इस मुक़ाबले को जीतेगा वह सीधा फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

अक्षर पटेल को मिला मौका

भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। रोहित ने बताया कि यह पिच कल की तुलना में ज्यादा सूखी हुई दिख रही है। इसी वजह से भारतीय टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल भी यह मैच खेल रहे हैं। श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा दिये गए ताज़ा अपडेट के मुताबिक अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वह पीठ की ऐंठन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर-4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं। श्रेयस को नेपाल के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त डाइव लगाने के दौरान चोट लगी थी।