एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है। विकेटकीपर टिम पेन की कप्तानी सौंपी गई है। पेन इस सीजन में गर्दन की सर्जरी के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं। कंगारू टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा व झाई रिचर्डसन की वापसी हुई है। ख्वाजा ने पिछला टेस्ट अगस्त 2019 में खेला था। ख्वाजा ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्हें इसी का ईनाम मिला है। 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी शामिल हैं। ऐसे में ख्वाजा और हेड के बीच मध्य क्रम बल्लेबाज के तौर पर अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।
डेविड वार्नर के साथ मार्कस हैरिस ओपनर होंगे। ऑलरांउडर कैमरून ग्रीन और ऑफ स्पिनर मिशेल स्वेप्सन पर भरोसा जताया गया है। ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में जगह नहीं मिली। मार्श ने हाल ही खत्म हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा ऑस्ट्रेलिया को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि इन दो टेस्ट में प्रदर्शन देखने के बाद अगले तीन टेस्ट की टीम चुनी जाएगी।
पहला टेस्ट 8 दिसंबर से, वार्नर-स्मिथ पर है दारोमदार
सीरीज
का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर
से एडिलेड में होगा। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न, चौथा 5 जनवरी से
सिडनी और पांचवां 14 जनवरी से पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को जीत
दिलाने का दारोमदार एक बार फिर से वार्नर और स्मिथ की जोड़ी पर रहेगा। वे
पिछले कई साल से अहम भूमिका निभा रहे हैं।
टीम : टिम पेन
(कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस
हेड, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबूशेन, माइकल
नेसेर, झाई रिचर्डसन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, जोश
हैजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत का खेल देख उनके मुरीद हुए जोस बटलर
इंग्लैंड
के विकेटकीपर और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भारत के बाएं हाथ के
युवा आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी प्रभावित हैं। बटलर एशेज सीरीज में
ठीक उस तरह का निडर क्रिकेट खेलना चाहते हैं जिस तरह का पंत ने खेला था।
बटलर ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा है कि एक खिलाड़ी जिसे खेलते
हुए देखने का मैंने लुत्फ लिया है वे हैं ऋषभ पंत, तब जब भारत ने
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी। मैंने पंत को बल्लेबाजी करते हुए देखने का
लुत्फ लिया। वे जिस तरह से निडर रहकर गेम को बदल सकते हैं, मुझे उनकी ये
बात काफी पसंद है। मैं इस निडर नजरिये को टी20 विश्व कप से एशेज सीरीज में
ले जाने की कोशिश करूंगा।
हां इसका ये मतलब नहीं है कि मैं सिर्फ
अटैक करूंगा लेकिन ये काफी चीजों के लेकर की जाने वाली चिंता दूर रखने वाली
बात है। खेल को काफी सरल रखने और गेंद को बल्ले पर लेने की बात है। आपको
बता दें कि बटलर ने टी20 विश्व कप में शतक जमाया था। उल्लेखनीय है कि इस
साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। पंत ने सिडनी और
ब्रिसबेन में तगड़ी पारियां खेली थीं।