टेस्ट में रहाणे संभालेंगे कप्तानी! ‘खराब थी भारत के मैचों की शेड्यूलिंग’, आथर्टन ने की न्यूजीलैंड की तारीफ

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि उन्हें दो मैच की टेस्टा सीरीज से आराम दिया जा सकता है। पहले टेस्ट में नियमित कप्तान विराट कोहली भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी मिल सकती है। वर्ष 2020-21 में ऑस्ट्रेालिया दौरे पर भारत ने पहले टेस्ट के बाद कोहली के स्वदेश लौटने पर रहाणे की कप्तानी में ही मेजबानों को चार मैच की टेस्ट सीरीज हराई थी। टाइम्स ऑफ इडिया अखबार की खबर के मुताबिक कोहली द्वारा पहले टेस्ट का हिस्साा बनने से मना करने के बाद रोहित को टेस्ट में कप्तान बनाने पर चर्चा हुई।

पहले रोहित को दूसरे टेस्ट में आराम देने की योजना थी। कोहली दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। रोहित के वर्कलोड को देखते हुए उन्हेंर पूरी टेस्ट सीरीज से ही आराम देने का निर्णय लिया गया। रोहित आईपीएल-14 के पहले चरण से ही लगातार घर से दूर हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि पहले टेस्ट में रहाणे कप्तानी करेंगे। रहाणे की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहते थे। कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को दोनों टेस्ट से आराम दिया जाएगा।


साइमन डूल ने बताया भारत के जल्द बाहर होने का कारण

भारत को टी20 विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि भारत ने जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए तो साफ हो गया था कि वह किसी चमत्कार के भरोसे ही सेमीफाइनल में पहुंचेगा। भारत का सफर खत्म होने के बाद से ही फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स इसका विश्लेषण करने में लगे हुए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल ने ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया को आड़े हाथों लिया है। डूल ने क्रिकबज के शो पर कहा कि ब्रॉडकास्टर ने भारत के मैचों की खराब शेड्यूलिंग की।

दिवाली का सीजन था और इसलिए ब्रॉडकास्टर टीम इंडिया के मैच छुट्टियों के दिनों पर रखना चाहते थे और उन्होंने आईसीसी की दखलअंदाजी से ये किया भी। मुझे लगता है कि कार्यक्रम तय करने में एरोगेंस के कारण गलती हो गई। शेड्यूल तय करना ब्रॉडकास्टर के हाथ में भी रहता है। मुझे लगता है पाकिस्तान का मैच सही समय पर था, वह हमेशा भारत के लिए पहला मैच होना चाहिए लेकिन न्यूजीलैंड के साथ मैच आखिरी में होना चाहिए था।


कीवी टीम तीनों फॉर्मेट में बेस्ट : आथर्टन

इंग्लैंड को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथर्टन ने कहा है कि मौजूदा कीवी टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया की सबसे मजबूत टीम है। आथर्टन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा कि न्यूजीलैंड टीम खेल के सभी प्रारूपों में शानदार है। उन्होंने एक और वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, वे 2019 में पिछला विश्व कप जीतने के भी बेहद करीब थे, वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता हैं।

आपको कहना होगा कि सभी प्रारूपों में अभी वे सबसे मजबूत टीम हैं इसलिए उन्हें बधाई, खिलाड़ियों और पैसे को लेकर सीमित संसाधन के बावजूद शानदार उपलब्धि। सेमीफाइनल में चीजें इतनी तेजी से बदली। दूसरी पारी में लंबे समय तक मुझे लगा कि इंग्लैंड मैच में आगे था। दूसरे सेमीफाइनल के बारे में पूछे जाने पर आथर्टन ने कहा कि मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा। मुझे लगता है कि इस प्रतियोगिता में उनका गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ और सबसे अधिक विविधता वाला है।