इन्होंने उठाए रहाणे को कप्तान बनाने पर सवाल, शास्त्री ने शेयर किया इमोशनल नोट, लक्ष्मण बने NCA प्रमुख!

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए मिडिल ऑर्डर में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है। नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और वे दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा रहाणे को कप्तान बनाने से खुश नहीं हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आपने रहाणे को कप्तान के तौर पर चुना है लेकिन ईमानदारी से बात करें तो यदि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला जाता तो वे टीम में भी होते या नहीं इस पर भी प्रश्नचिह्न लगा था। मैं रहाणे को पसंद करता हूं लेकिन, फैक्ट ये है कि उनका औसत पिछले कुछ समय से गिरता ही जा रहा है।

इसके बीच में एकाध अच्छी इनिंग देखने को मिली है लेकिन आखिरी दो साल में औसत 20 पॉइंट नीचे गया है। रहाणे ने लॉर्ड्स की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर पुजारा के साथ साझेदारी नहीं निभाई होती तो उनके लिए भी रिप्लेसमेंट खोजने की चर्चा तेज हो जाती। यदि रोहित शर्मा उपकप्तान होते तो रहाणे को शायद नोटिस में डाल दिया जाता। लेकिन इस समय रहाणे को कप्तान बनाया गया है। यह रहाणे के लिए काफी महत्वपूर्ण श्रृंखला होगी। वे कप्तान जरूर हैं लेकिन, उनको हर हाल में रन बनाने होंगे। क्योंकि उनके ऊपर दबाव है। बीते एक साल में रहाणे अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनका खेल काफी साधारण रहा है। पहला टेस्ट 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा।


पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल को बताया ‘अविश्वसनीय’

टी20 विश्व कप के साथ ही पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया। शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने कार्यकाल को 'अविश्वसनीय' बताया है। 80 टेस्ट और 150 वनडे खेलने वाले शास्त्री ने सबसे पहले 2014 में टीम इंडिया के डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला था। वे आठ माह तक इस पद पर रहे। इसके बाद उन्हें 2017 में कोच बनाया गया। 2019 में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया। 59 वर्षीय शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम टेस्ट में नं.1 रैंकिंग पर पहुंची और पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। भारत ने 70 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती।

शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा,“अब जब यह पारी समाप्त हो गई है…इस 'अविश्वसनीय' यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं इस टीम की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा और हमेशा चीयर करूंगा। मैं तब तक क्रिकेट देखता रहूंगा जब तक कि मैं खेल देखने के लायक रहूंगा।” शास्त्री ने इस ट्वीट को विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को भी टैग किया है। उल्लेखनीय है कि राहुल द्रविड़ को नया कोच नियुक्त किया गया है।


सौरव गांगुली ने लगाई वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर मुहर

राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख का पद खाली है। इसके लिए पूर्व दिग्गज स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के नाम की चर्चा चल रही थी। एएनआई के मुताबिक अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कंफर्म कर दिया है कि लक्ष्मण ही एनसीए चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको बता दें कि लक्ष्मण ने शुरुआत में बीसीसीआई का ऑफर स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि वे हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट नहीं होना चाहते थे।

एनसीए से जुड़ने पर लक्ष्मण को कम से कम 200 दिन बेंगलुरु में बिताने होंगे। एएनआई से बात करते हुए सूत्रों ने कहा था कि ना सिर्फ गांगुली बल्कि सचिव जय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी चाहते हैं कि लक्ष्मण एनसीए के मुखिया बनें। लक्ष्मण पहले ही आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर की भूमिका छोड़ चुके हैं। हितों के टकराव से बचने के लिए वे किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा भी नहीं होंगे और न ही समाचार पत्रों में लेख लिखेंगे। लक्ष्मण को अंडर-19 और इंडिया ए टीमों की तैयारी भी देखनी होगी।