इस
विज्ञापन में दरअसल, दीपिका एक होटल में चेक-इन कर लिफ्ट के जरिए अपने
कमरे में जा रही होती है, इस दौरान अचानक लिफ्ट खराब हो जाती है
और बीच में ही अटक जाती है।
दीपिका के साथ इस लिफ्ट में होटल का एक वेटर भी होताहै ,जो उनका फैन है।
जब
काफी देर तक उन्हें कोई बचाने नहीं आता और दीपिका गर्मी से बेहाल होने
लगती है
तो वेटर उन्हें कोको-कोला देता है इसके बाद दीपिका उस टाइम में भी कुछ ऐसे
एन्जॉय करती है की दोनों लिफ्ट में डांस करने लग जाते है।