ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट लॉन टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है. ग्रास कोर्ट पर खेले जाने की वजह से ही इस खेल को अपना नाम लॉन टेनिस मिला था। 1877 में पहली बार विंबलडन का आयोजन द ऑल इंग्लैंड क्रोक्वेट एंड लॉन टेनिस क्लब ने किया था। उस साल बस पुरुष सिंगल्स की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इस साल पुरुषों में रोजर फेडरर, एंडी मरे, जोकोविच जैसे दिग्गजों के बीच एलेक्सजेंडर, निशिकोई जैसे खिलाड़ी भी खिताब पर दावेदारी पेश करेंगे। वहीं महिलाओं में इस बार सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा के न होने पर विंबलडन को नई चैंपियन मिलेगी।