3 जुलाई से टेनिस का साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन शुरू होने वाला है। और तीन जुलाई के दिन ही विंबलडन अपनी 140वीं सालगिरह मना रहा है। गूगल ने भी सालगिरह को अपने अंदाज में मनाया. गूगल ने इसके लिए ऐनिमेटड डूडल जारी किया है। इसमें दो टेनिस रेकैट खेलते हुए नजर आ रहे है।