जानिए माहवारी से जुड़े ये 8 मिथ्या - मिथ्या 1: माहवारी एक बीमारी है

कुछ सभ्यताओं में, जिन महिलाओं को माहवारी होती है उन्हें एक बीमार महिला की तरह समझा जाता है। उन्हें अछूत समझा जाता है, और कभी-कभी तो माहवारी के दौरान उन्हें घर के बाहर एक अलग कमरे में रखा जाता है ताकि उनकी बीमारी दूसरों में ना फैले। लेकिन माहवारी कोई बीमारी नहीं है। ये शरीर का एक नार्मल कार्य है, जिसमे महिला का अण्डोत्सर्ग (ओवुलेशन) होता है।
Share this article