जेकलिन और सोनम की दोस्ती किसी फिल्म से शुरू नहीं हुई थी, इन्होंने आज तक साथ काम भी नहीं किया फिर भी ये दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं| दोनों साथ शौपिंग जाती हैं, एक दूसरे से फैशन टिप्स लेती हैं| हाल ही में एक इंटरव्यू में जेकलिन ने बताया कि सोनम और मेरी दोस्ती किसी समय की मोहताज़ नहीं है |