दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो एहसास और विश्वास से जुड़ा है| हर रिश्ता हमारे जन्म के साथ हमसे जुड़ जाता है, बस दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद अपनी इच्छा से चुनते है| कहा जाता है कि एक अच्छा दोस्त वही है जो हर परिस्थति में आपके साथ हो| जिस किसी के पास सच्चा और अच्छा दोस्त होता है वो इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान होता है| ये खुशनसीबी केवल आम जन को ही नहीं फ़िल्मी जगत की हस्तियों को भी नसीब हुई है| बॉलीवुड में भी कई ऐसे दोस्त है जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है|