Father's Day Special : जानिए कैसे बने परफेक्ट पिता

अपने बच्चों के लिए समय निकालें : हालाँकि, यह ऐतिहात बरतें की उन्हें दबाएँ अथवा रोकें नहीं । किसी की रक्षा करना और उन्हें अपने अटल जिद्द भरी मांगों में कैद करना, इन दोनों में बहुत अंतर है । आप उन्हें यह महसूस कराना चाहेंगे कि आपके साथ बिताया गया समय बेहद ख़ास एवं पावन है, ना कि ऐसा जैसे उन्हें आपके साथ वक़्त बिताने के लिए मजबूर किया जा रहा हो ।
Share this article