बारिश के दिनों में घर से आती दुर्गंध बाहरी लोगों के सामने हमें शर्मिंदा
भी कर सकती है। मानसून के दिनों में घर में सीलन, कीड़े-मकौड़े की
समस्याएं होना आम बात है इसलिए मानसून के दिनों में भी घर को अगर आप महकता
हुआ बनाएं रखना चाहती हैं तो कुछ सुझावों को अपनाकर आप बारिश के दिनों
में घर से आने वाली दुर्गंध से तो बचेंगे ही साथ ही साथ अपने घर को भी
खुशबू से तरोताजा कर सकती हैं।