चाय के बगानो से घिरा दार्जलिंग अब बन रहा है नक्सलियों का निशाना

लेकिन फिर भी इस जगह को नक्सलियों द्वारा खराब किया जा रहा है। भाषा विवाद और अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा के आंदोलन से दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पैदा हुए हालात हो गए है। इस दौरान सैलानियों की कारों को निशाना बनाने और उनसे बदसलूकी की खबरें हैं। इसकी वजह से इसकी सुंदरता भी खत्म होती जा रही है। दार्जलिंग की हरी भरी घाटियों को देखने का मज़ा इन लोगो की वजह से किरकिरा हो गया है।
Share this article