हसीन वादियां, दिलकश नज़ारे, ऊँचे ऊँचे वृक्ष, ठंडी मंद मस्त हवाएँ, रंग बिरंगे फूल, उन फूलों की मदहोश करने वाली खुशबु, बर्फीली घाटियां और रूईनुमा उड़ती बर्फ के खुशनुमा एहसास से दार्जिलिंग का एक यादगार सफर तय किया जा सकता है। दार्जलिंग चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ की चाय विश्व मे प्रसिद्ध है। यहाँ के देखने लायक स्थलों मे सक्या मठ, ड्रुग-थुब्तन-साङ्गग-छोस्लिंग-मठ, जापानी मंदिर (पीस पैगोडा), ट्वॉय ट्रेन, चाय उद्यान आदि प्रसिद्ध जगह है।