उत्तराखंड के 5 अनछुए छेत्र - अस्कोट

688 साल तक अस्कोट पर राज्य करने वाले पाल वंश के थे I इन्होने यहाँ दो भवनों वाला राजमहल बनवाया था जो अपनी प्राचीन मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है I महल के परिसर मे पाल राजा द्वारा देवता नारिंग देवल की स्थापना करवाई थी जो आज भी अपनी विशिष्टता लिए हुए हैI मंदिर मे माँ पार्वती और शिव जी प्राचीन मूर्ति है जो काले पत्थर की बनी हुई है I
Share this article