उत्तराखंड के 5 अनछुए छेत्र

उत्तराखंड भारत के उन हिस्सों मे से जहां हर कोई जाना चाहता है । उत्तराखंड उत्तर भारत मे स्थित एक बहुत सुन्दर और शांत प्रदेश है । इस जगह की बात उन चुनिन्दा जगहों मे से जहा हर कोई जाना चाहता है । क्यों की यह अपनी सुन्दरता से दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। उत्तराखंड को देवताओ की भूमि कहा जाता है। उत्तराखंड को अपने मनमोहक और खूबसूरती के द्रश्य के लिए 'धरती का स्वर्ग' कहा जाता है ।

उत्तराखंड मे कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जिनके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी जाती है और इन्ही क्षेत्रो को देखना किसी और स्वर्ग को देखने से कम नहीं है। उन्ही क्षेत्रो मे है अस्कोट, खाती, कलसी, कानातल, चोकोरी। ये जगह ऐसी है जहां एक बार घूमने के लिए जाया जा सकता है ।

आइये जाने इन क्षेत्रो के बारे मे ...........
Share this article