आप बर्फ का इस्तेमाल तो खूब करते होगे। कभी पानी पीने में या शर्बत या अन्य किसी चीज में लेकिन क्या आप जानते है बर्फ का इस्तेमाल आप और भी कई चीजों मे कर सकते है। बर्फ का इस्तेमाल दवाई के रूप मे भी कर सकते है तो, सुन्दर दिखने के लिए भी कर सकते हैI आइये जानते है बर्फ के ये फायदेI