बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मे अपना नाम शुमार करने वाली शिल्पा शेट्टी आज 42 की हो चुकी है, लेकिन अभी भी उनके फैशन ट्रेंड से जुडी खबरे हमेशा बॉलीवुड मे छाई रहती है। शिल्पा न सिर्फ अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है बल्कि अपने फैशन से भी सभी का मन मोह लिया है।
शिल्पा ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 1993 मे आई बाज़ीगर फिल्म से की थी। इस फिल्म मै वह एक सहायक अभिनेत्री की रूप मे थी। इसमें मे इन्होने डेनिम और जेब्रा प्रिंट फैशन मे लेके आयी थी। इसके बाद न जाने कितने ही फैशन के नए नए दौर को शुरू किया था।
आजकल शिल्पा ने प्रिंटेड साडियो के साथ साथ वेस्टर्न ड्रेस को भी बहुत प्रचलन मे चला रही है, यह लगता ही नहीं है की वह 42 साल की हो चुकी है। आइये देखते है उनके फैशन से जुडी स्टाइल को .....